प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 129वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि “इस साल, ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि जब देश एकजुट होता है, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। यह अभियान राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है।

मन की बात में देशवासियों से संवाद
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में देशवासियों की भागीदारी और सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से देश की नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

PM ने एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई
पीएम ने कहा ICMR ने हाल ही में रिपोर्ट में बताया कि निमोनिया और UTI जैसी बीमारियों में दवाई कमजोर साबित हो रही हैं। इसकी वजह बिना सोचे दवा का सेवन हैं। आज कल लोग एंटी बायोटिक दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि एक गोली ले लो बीमारी दूर हो जाएगी। मैं अपील करता हूं कि अपने मन से दवाओं का सेवन करने से बचें। इनका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें।
मन की बात में PM की स्पीच की बड़ी बातें…
- कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है, और आज, जब मैं आपसे बात कर रहा हूँ, तो मन में पूरे एक साल की यादें घूम रही हैं – कई तस्वीरें, कई चर्चाएं, कई उपलब्धियां, जिन्होंने देश को एक साथ जोड़ दिया
- 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ। देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी।
- इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। दुनिया ने साफ देखा आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।
- स्वदेशी को लेकर भी लोगों का उत्साह खूब दिखाई दिया। लोग वही सामान खरीद रहे हैं, जिसमें किसी भारतीय का पसीना लगा हो और जिसमें भारत की मिट्टी की सुगंध हो। आज हम गर्व से कह सकते हैं 2025 ने भारत को और आत्मविश्वास दिया है।
- ये बात भी सही है इस साल प्राकृतिक आपदाएं हमें झेलनी पड़ी, अनेक क्षेत्रों में झेलनी पड़ी। अब देश 2026 में नई उम्मीदों, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।
