उत्तराखंड –उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। धराली गांव में बादल फटने की दर्दनाक घटना हुई है, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।ग्रामीणों के मुताबिक देर रात अचानक तेज बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते गांव में भारी मलबा और पानी का सैलाब आ गया। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा
कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने और हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। आसपास के गांवों में भी एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।