टेक डेस्क। गूगल यूज़र्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब लंबे समय से इस्तेमाल हो रहे Gmail यूजरनेम को बदलने का विकल्प मिलने वाला है, वो भी नया अकाउंट बनाए बिना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स अपनी डिजिटल पहचान को अपडेट कर सकेंगे।अब तक अगर किसी यूज़र को अपना Gmail नाम बदलना होता था, तो नया ईमेल अकाउंट बनाना ही एकमात्र विकल्प था। लेकिन नई सुविधा के बाद यूज़र पुराना डेटा, मेल, ड्राइव और सब्सक्रिप्शन सुरक्षित रखते हुए सिर्फ यूजरनेम बदल सकेंगे।

क्या होंगे फायदे?
- नया Gmail अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं
- पुराने ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और डेटा सुरक्षित रहेंगे
- प्रोफेशनल या अपडेटेड डिजिटल पहचान संभव
- एक ही अकाउंट से नया यूजरनेम इस्तेमाल
सुरक्षा और नियमों के साथ बदलाव
जानकारी के अनुसार, यूजरनेम बदलने की यह सुविधा कुछ शर्तों और सुरक्षा जांच के साथ मिलेगी। जैसे यूजरनेम उपलब्ध ना चाहिए सीमित बार ही बदलाव की अनुमति पहचान सत्यापन जरूरी
कब से मिलेगी सुविधा?
हालांकि गूगल की ओर से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा।
