रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इस बार दीपावली पर्व बगैर पटाखों के मनाने का निर्णय लिया गया है। जनपद एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण जिला प्रशासन ने पटाखों की खरीद, बिक्री और स्टॉकिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अवैध पटाखों की दुकानों और गोदामों में लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार शाम को ही सात दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से लगभग एक करोड़ रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस गांव-देहात में निकलकर व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी तरह के अवैध पटाखों का स्टॉक न रखें।
https://twitter.com/nnstvlive/status/1978350313078743461
एसएसपी ने साफ कहा कि मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में आता है और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में कोई भी व्यक्ति न तो पटाखे बेच सकता है, न खरीद सकता है और न ही उनका निर्माण कर सकता है। जो कोई भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि इस बार दीपावली पर जनता और व्यापारियों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और प्रदूषण-मुक्त त्योहार मनाने के लिए चेतावनी जारी की जा रही है। अवैध पटाखों के मामले में न केवल दुकानदारों बल्कि उनके सहयोगियों और स्टॉक रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एसएसपी वर्मा ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से दूर रहें, ताकि कोई भी कानूनी कार्रवाई या विवाद उत्पन्न न हो।