IndianRailways Update: नई दिल्ली।रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से यात्रा महंगी हो गई है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है, जिसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा।

नए नियम के अनुसार, यदि कोई यात्री 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर करता है, तो उसे बढ़े हुए किराए पर ही टिकट बुक कराना होगा। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 1000 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे करीब 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। रेलवे के इस फैसले का असर लंबी दूरी के यात्रियों पर अधिक पड़ेगा।

हालांकि रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत भी दी है। 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे यात्रियों के टिकट पर संशोधित किराया नहीं दिखेगा और उन्हें पुरानी दरों पर ही यात्रा करने की अनुमति होगी।रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आज या इसके बाद ट्रेन या स्टेशन पर TTE के माध्यम से टिकट बनवाने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। यानी ऑन-स्पॉट टिकट या यात्रा के दौरान टिकट लेने वाले यात्रियों को नई दरों के अनुसार भुगतान करना होगा।

वहीं, रेलवे ने यह भी साफ किया है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, मंथली सीजन टिकट (पास) और डेली पास होल्डर्स को भी इस बढ़ोतरी से राहत दी गई है। उनके किराए में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस किराया वृद्धि से रेलवे को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। रेलवे ने इस फैसले की घोषणा 21 दिसंबर को की थी, जिसे अब लागू कर दिया गया है।
रेलवे का कहना है कि यह कदम परिचालन लागत और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि, बढ़ती महंगाई के बीच किराया बढ़ने से आम यात्रियों की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
