रायबरेली में राहुल गांधी और यूपी सरकार के मंत्री में तीखी बहस, पढ़िये राहुल Vs दिनेश प्रताप

रायबरेली में राहुल गांधी और यूपी सरकार के मंत्री में तीखी बहस, देखिए राहुल Vs दिनेश प्रताप

रायबरेली– रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी जिले के दौरे पर आए थे और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता से संवाद कर रहे थे।

मामला तब गर्मा गया जब यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि रायबरेली में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद यहां पर्याप्त विकास क्यों नहीं हो पाया।इसके जवाब में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज भी रायबरेली में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता सिर्फ सवाल उठाते हैं, उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान सरकार ने पिछले 7 सालों में क्या बदलाव किए।

बहस के दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों में भी नारेबाजी देखने को मिली। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।गौरतलब है कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी ने यहां अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है। राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई यह बहस अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *