रायबरेली– रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी जिले के दौरे पर आए थे और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता से संवाद कर रहे थे।
मामला तब गर्मा गया जब यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि रायबरेली में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद यहां पर्याप्त विकास क्यों नहीं हो पाया।इसके जवाब में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज भी रायबरेली में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता सिर्फ सवाल उठाते हैं, उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान सरकार ने पिछले 7 सालों में क्या बदलाव किए।
आप मेरी बात तो दिखाते ही नहीं हैं।
— Krishna Allavaru (@Allavaru) September 11, 2025
'वोट चोर – गद्दी छोड़'… चलो ये दिखाओ।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/L911P5ziDL
बहस के दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों में भी नारेबाजी देखने को मिली। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।गौरतलब है कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी ने यहां अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है। राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच हुई यह बहस अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।