REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव यूपी के महोबा जिले में बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बाहर खेत में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। हत्या की वजह अभी पहेली बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना का विवरण
यह दर्दनाक घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव की है। 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान लालदिमान को खेत में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। सुबह जब परिजन खाना लेकर पहुंचे, तो उन्होंने लालदिमान को मृत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।मृतक के पास कुल 40 बीघा जमीन थी, जिसमें से उनके दो बेटे हरनारायण और भागवली के नाम 10-10 बीघा जमीन पहले ही कर दी गई थी। बताया जाता है कि लालदिमान दोनों बेटों के पास महीने में एक-एक महीने रहकर खेत में बनी बगिया में निवास करते थे।मृतक के नाती शिवम ने बताया कि वह सुबह अपने बाबा को खाना देने गया तो उन्हें मृत पाया।
पुलिस कार्रवाई
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि चरखारी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव के बाहर बगिया में मृतक की सूचना मिली थी। पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अग्रिम जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान की जाएगी।
