Chhath Festival Rail Crowd : बिहार लौट रहे प्रवासियों के लिए रेलवे व्यवस्था बेबस, पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

chhath-return-patna-railway-crowd-2025

Chhath Festival Rail Crowd : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार लौट रहे प्रवासियों की भीड़ बुधवार को अपने चरम पर नजर आई। दिल्ली, मुंबई, सूरत और पंजाब जैसे राज्यों से हजारों यात्री अपने परिवारों के साथ पटना पहुंचे। विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बावजूद रेलवे व्यवस्था यात्रियों की संख्या के आगे बेबस दिखी।

दिल्ली से पटना पहुंची श्रमजीवी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोचों में जनरल टिकटधारियों का कब्जा हो गया। कई यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन में जगह नहीं मिली। जो लोग चढ़ पाए, वे गलियारे, गेट और खिड़की के पास बैठने को मजबूर थे। पटना जंक्शन पर स्थिति और भी अफरातफरी भरी थी।

गरीब रथ और स्पेशल ट्रेनों में देरी: Chhath Festival Rail Crowd

  • आनंद विहार–जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे देरी से पहुंची।
  • एसएमविटी बेंगलुरु–दानापुर पूजा स्पेशल सुपरफास्ट 17 घंटे 32 मिनट देरी से चली।
  • वास्कोडिगामा–मुजफ्फरपुर स्पेशल 7 घंटे 46 मिनट और हब्बली–मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 8 घंटे की देरी से।
  • आनंद विहार–राजगीर पूजा स्पेशल 6 घंटे 10 मिनट, उधना–भागलपुर दीवाली स्पेशल ट्रेन 5 घंटे 44 मिनट विलंबित।
  • कुंभ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 32 मिनट पीछे।

यात्रियों ने बताया कि आनंद विहार–भागलपुर स्पेशल ट्रेन में लोग गेट पर लटककर आए। कई प्रमुख ट्रेनों में भी हालात इसी तरह थे।छठ पर्व की घर वापसी यात्रा इस बार भी प्रवासियों के लिए बड़ी परीक्षा साबित हुई। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और भीड़ के कारण सुरक्षा की भी चिंता बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *