America Flight Cancelled News: वॉशिंगटन।अमेरिका में तेज तूफान और भारी बर्फबारी के अनुमान ने हवाई यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। खराब मौसम को देखते हुए देशभर में 1800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 22 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई है। इससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

FlightAware की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के मुताबिक, अब तक 1802 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और 22,349 उड़ानों में देरी हुई है। सबसे ज्यादा असर अमेरिका के उत्तरी और मध्य हिस्सों में देखने को मिल रहा है, जहां तेज बर्फबारी और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल
फ्लाइट्स रद्द और लेट होने के कारण कई बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गईं, जिससे उनकी आगे की यात्रा भी प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अमेरिकी मौसम विभाग ने कई राज्यों में स्टॉर्म अलर्ट और स्नोफॉल वार्निंग जारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, बर्फीले तूफान की वजह से रनवे पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे उड़ानों का संचालन करना जोखिम भरा हो सकता है।
एयरलाइंस ने यात्रियों को दी सलाह
एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। साथ ही कई एयरलाइंस ने टिकट रीबुकिंग और रिफंड की सुविधा भी दी है, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।
आने वाले घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में हालात और खराब हो सकते हैं। ऐसे में आने वाले समय में और भी उड़ानें रद्द या विलंबित होने की आशंका जताई जा रही है।अमेरिका में खराब मौसम का यह असर न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी साफ दिखाई दे रहा है।
