
छपरा। बिहार के छपरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद (RJD) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव परिवार पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा, “अगर लालू परिवार शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है? क्या ऐसे लोग सुशासन दे सकते हैं?” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था और विकास का माहौल बना है, लेकिन महागठबंधन की नीतियाँ इसे फिर से अंधकार युग में ले जा सकती हैं।
शाह ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को “परिवारवाद और भ्रष्टाचार” के खिलाफ वोट देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के शासन में अपराध, अपहरण और माफिया राज चरम पर था, और अब लालू यादव के परिवार के लोग उसी राह पर फिर से लौटना चाहते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य “समृद्ध बिहार” बनाना है, जबकि राजद का एजेंडा “परिवार का बिहार” है। सभा में अमित शाह के इस बयान पर लोगों में जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह का यह बयान चुनावी रणनीति के तहत दिया गया है ताकि भाजपा अपने पारंपरिक वोट बैंक को और मजबूत कर सके तथा राजद के अपराध-जुड़े चेहरे को जनता के बीच फिर से उजागर किया जा सके।