वाराणसी के बहुचर्चित कफ सिरप मामले में फरार आरोपी शुभम जायसवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट के निर्देश पर शुभम जायसवाल की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अदालत ने आरोपी को एक सप्ताह के भीतर अपनी चल-अचल संपत्तियों का पूरा विवरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

एक हफ्ते में देना होगा संपत्ति का विवरण
जानकारी के अनुसार, यदि शुभम जायसवाल तय समय सीमा में संपत्ति का विवरण देने में विफल रहता है, तो कोर्ट उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्ती का आदेश जारी कर सकता है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आरोपी ने अवैध कफ सिरप कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित की है।
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
शुभम जायसवाल फिलहाल फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। यूपी पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक वह कानून की पकड़ से बाहर है।
कफ सिरप कांड में अहम आरोपी
गौरतलब है कि वाराणसी कफ सिरप मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा है। इस मामले में अवैध और नकली कफ सिरप के जरिए नशीले पदार्थों की सप्लाई का आरोप है। शुभम जायसवाल को इस नेटवर्क का अहम कड़ी माना जा रहा है।फिलहाल कोर्ट की सख्ती और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। आने वाले दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी और संपत्ति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।
