UP BJP President Election: 13–14 दिसंबर को चुनाव, तैयारियों में तेज़ी; संगठन ने कसी कमर

up-bjp-president-election-nomination-voting-2025

UP BJP President Election:। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी संगठन पूरी तरह मोड में आ चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार 13 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जबकि 14 दिसंबर को मतदान और परिणाम घोषित होगा। मौजूदा राजनीतिक माहौल और 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है।

image 114 1

13 दिसंबर-नामांकन प्रक्रिया सुबह से शुरू होगी

सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर की सुबह प्रदेश मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सत्यापन, दस्तावेज़ जांच और समर्थक हस्ताक्षर जैसी औपचारिकताएं एक ही दिन पूरी कराई जाएंगी। प्रदेश संगठन ने निर्वाचन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश प्रक्रिया के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

14 दिसंबर-चुनाव और परिणाम का दिन

14 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मतदान होगा। पंचायत प्रतिनिधियों, जिला कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारियों और कोर कमेटी के सदस्य वोट डालेंगे। यदि एक ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है, तो उसी दिन निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा भी हो सकती है। लेकिन अगर एक से अधिक दावेदार सामने आते हैं, तो मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगी।

कौन हो सकता है नया अध्यक्ष?,पार्टी में चर्चाएं तेज

सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी हाईकमान पिछले एक महीने से परफॉर्मेंस, संगठनात्मक मजबूती और जातीय balance को ध्यान में रखकर संभावित नामों पर मंथन कर रहा है। यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब 2026 लोकसभा उपचुनाव और 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर पार्टी फोकस कर रही है। इसलिए नया अध्यक्ष एक ऐसा चेहरा होगा जो संगठन और सरकार दोनों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर सके।

संगठन में तैयारियां जोरों पर

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रदेश संगठन ने विस्तृत तैयारी की है नामांकन और मतदान स्थल पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और पार्टी के अनुशासन विभाग को नियुक्त किया गया है।कार्यकर्ताओं और मीडिया के लिए अलग-अलग एंट्री-पास जारी होंगे।पूरे कार्यक्रम का संचालन पार्टी का निर्वाचन अधिकारी संभालेगा।

महत्व इसलिए भी ज्यादा

प्रदेश अध्यक्ष न केवल संगठन का सर्वोच्च पद होता है, बल्कि बूथ कमेटियों से लेकर जिलों तक की पूरी रणनीति इन्हीं के निर्देशन में तय होती है। यही वजह है कि UP BJP President Election को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्सुकता चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *