उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सीरप मामले में सपा नेताओं की मिलीभगत को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरे प्रकरण में सपा नेताओं का सीधा कनेक्शन सामने आ रहा है। मंत्री ने दावा किया कि आरोपियों की तस्वीरें समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मौजूद हैं, जिससे मिलीभगत स्पष्ट होती है।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह मामला केवल अपराध तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संरक्षण की भी आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों पर नकली या संदिग्ध सीरप से जुड़े आरोप हैं, उनके संबंध सपा के प्रभावशाली नेताओं से रहे हैं। मंत्री के अनुसार, तस्वीरें और सार्वजनिक मंचों पर मौजूदगी इस बात का प्रमाण हैं कि आरोपी अकेले नहीं थे।
परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान योगी सरकार इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और चाहे कोई भी कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है।
सीरप मामले में सपा नेताओं की मिलीभगत के आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से भी पलटवार देखने को मिला है। सपा नेताओं ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और कहा है कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है।
इस पूरे विवाद के बीच मामला अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां भाजपा इसे पिछली सरकारों के दौरान पनपे भ्रष्टाचार का उदाहरण बता रही है, वहीं सपा इसे भाजपा की विफलताओं से ध्यान हटाने की रणनीति करार दे रही है।
फिलहाल सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जांच प्रक्रिया जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में जांच की दिशा क्या मोड़ लेती है, इस पर प्रदेश की राजनीति की नजरें टिकी हुई हैं।
