क्या है पूरा मामला
पीलीभीत। पीलीभीत जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में सोमवार देर रात डकैतों ने फर्नीचर कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने गृहस्वामी को गन प्वाइंट पर लेकर करीब 9 तोला सोना और ₹42 हजार नकद लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के 2 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद डकैत घर के पीछे से दीवार फांदकर फरार हो गए।
गांव निवासी तफरुल हसन पुत्र जकरुल हसन की गांव में फर्नीचर की दुकान है। सोमवार की रात वे रोज की तरह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तफरुल अपने बड़े बेटे जियान के साथ कमरे में थे, जबकि छोटा बेटा रियान अपनी मां के साथ बाहर के कमरे में था।रात में तफरुल लघुशंका के लिए उठे ही थे कि पीछे से 5 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने तफरुल की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। जब तफरुल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया, जिसके बाद वह शांत हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी
बदमाशों ने घर में रखी अलमारी से 9 तोला सोना और ₹42,000 नकद लूट लिया, हालांकि कुछ चांदी के गहने छोड़ दिए। वारदात के बाद तफरुल के हाथ-पैर बांधकर डकैत फरार हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी
पुलिस जांच में जुटी:
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह तक गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग तफरुल के घर पहुंच गए। थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है और पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी
https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/police-accused-of-bribery-and-assault-in-amethi/