मेरठ में कचहरी पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पूर्व प्रेमी की पत्नी और सालों ने युवती को पीटा, FIR दर्ज

meerut-kachahri-me-yuvati-se-marpeet-ex-lover-wife

मेरठ। जिला कचहरी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तारीख पर आई एक युवती को पूर्व प्रेमी की पत्नी और उसके सालों ने घेरकर जमकर मारपीट कर दी। घटना से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल युवती किसी तरह बचकर सिविल लाइन थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

image 102 1

11 साल पुराना प्रेम प्रसंग बना विवाद की जड़

पीड़िता के अनुसार, वह मूल रूप से खतौली की रहने वाली है। लगभग 11 साल पहले उसका प्रेम प्रसंग अदील नाम के युवक से चल रहा था। उस समय अदील सऊदी अरब में काम करता था और उसने लौटकर शादी करने का वादा किया था।
लेकिन, युवती का आरोप है कि अदील जब भारत वापस आया तो उसने उससे शादी करने के बजाय मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी साबिया नाम की महिला से निकाह कर लिया।

शादी के बाद विवाद, FIR और कचहरी की तारीख

अदील के निकाह की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने खुद को धोखा दिया गया बताकर लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।इसके बाद साबिया की ओर से भी क्रॉस एफआईआर हुई। इन्हीं मामलों की तारीख पर सोमवार को दोनों पक्ष कचहरी पहुंचे थे।

image 101 2

कचहरी परिसर में अचानक हमला

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह तारीख में शामिल होने पहुंची, तभी साबिया अपने भाई तहसीन और एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके पास आई।आरोप है कि तीनों ने मिलकर बिना किसी विवाद के युवती को बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई।पीड़िता के मुताबिक, जब उसका भाई उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

घायल युवती की तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद घायल युवती सीधे सिविल लाइन थाने पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की लिखित शिकायत दी।पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और मारपीट के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।कचहरी में मारपीट की घटना को लेकर अन्य वकीलों और लोगों में भी नाराजगी देखी गई है।फिलहाल, दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायतों पर अड़े हुए हैं और पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *