कानपुर देहात जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को गांवों से जबरन निकाले जाने के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। खोजारामपुर गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

गांव से ओवरलोड ट्रक निकालने का विरोध
जानकारी के अनुसार, जालौन जनपद से बालू लदे ओवरलोड ट्रक तहसील सिकंदरा होते हुए कानपुर देहात में प्रवेश कर रहे थे। इन ट्रकों को राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर गांव समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों से निकाले जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ हैबच्चों और बुजुर्गों की जान को जोखिम हैइसी को लेकर ग्रामीणों ने ट्रकों को रास्ते में रोक लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे सड़क पर, कई घंटे जाम
इस विरोध प्रदर्शन में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों में नरेंद्र सिंह, बंटू सिंह, श्यामू सिंह, राहुल सिंह, दीपक सिंह, विनय सिंह, राजू सिंह, गजब सिंह, मोहित सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और कई घंटों तक चक्का जाम रखा, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा।
अधिकारियों के समझाने पर खुला जाम
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क पर लगा जाम हटाया गया।
हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आगे भी ओवरलोड ट्रकों का संचालन गांवों से किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि:
- ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाए
- गांवों के अंदर से भारी वाहनों का संचालन बंद हो
- क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए
