कानपुर में खूंखार कुत्तों को उम्रकैद, दो बार काटने पर ताउम्र कैद का नियम

कानपुर में खूंखार कुत्तों को उम्रकैद, दो बार काटने पर ताउम्र कैद का नियम

कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब दो बार इंसानों को काटने वाले खूंखार कुत्तों को ताउम्र आजादी नहीं मिलेगी। नए नियम के तहत ऐसे कुत्तों को ABC (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर में आजीवन कैद में रखा जाएगा। यह नियम पूरे यूपी में लागू कर दिया गया है।नगर निगम के अनुसार, अब तक आवारा और हमलावर कुत्तों को पकड़कर नसबंदी और इलाज के बाद छोड़ दिया जाता था, लेकिन बार-बार हमले की शिकायतों के बाद नीति में बदलाव किया गया है। कानपुर में खूंखार कुत्तों को उम्रकैद देने का यह फैसला प्रदेश में पहली बार इतनी सख्ती के साथ लागू हुआ है।

p6d3n1a up news 1

ABC सेंटर बना ‘काला पानी’

नए नियम के अनुसार, यदि कोई कुत्ता पहली बार किसी व्यक्ति को काटता है तो उसे चेतावनी के तौर पर पकड़कर निगरानी में रखा जाएगा। लेकिन दूसरी बार हमला करने पर उस कुत्ते को सीधे ABC सेंटर भेजा जाएगा, जहां उसे जीवनभर के लिए रखा जाएगा। इस सेंटर को अब हमलावर कुत्तों के लिए ‘काला पानी’ कहा जा रहा है।

कानपुर में 5 कुत्तों को उम्रकैद

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर में अब तक 5 खूंखार कुत्तों को आजीवन कारावास की सजा दी जा चुकी है। इन कुत्तों पर अलग-अलग इलाकों में दो से अधिक बार लोगों को काटने के आरोप साबित हुए थे। इसके बाद नियमों के तहत इन्हें खुले में छोड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।

प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य कुत्तों को सजा देना नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी डॉग बाइट की घटना की तुरंत नगर निगम या प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *