रिपोर्ट – रामजी व्यास जालौन, उत्तर प्रदेश जालौन में ठंड की दस्तक के साथ जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम जालौन और एसपी जालौन ने कोंच समेत जिले में बने विभिन्न शेल्टर होम और गौशालाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने शेल्टर होम में ठहरने वाले लोगों के लिए कंबल, अलाव, साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बस स्टैंड पर अस्थायी शेल्टर होम बनाने के निर्देश
डीएम ने देखा कि शहर के बाहरी क्षेत्र में बने शेल्टर होम तक लोगों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए उन्होंने बस स्टैंड पर अस्थायी शेल्टर होम बनाने का आदेश दिया, ताकि जरूरतमंदों को ठहरने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होंने शेल्टर होम की CCTV व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा।
गौशालाओं में ठंड से बचाव की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में मौजूद गौवंशों के लिए सर्दी से बचाव की सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई। डीएम और एसपी ने गौवंशों को गुड़ खिलाकर उनकी देखभाल की व्यवस्था को परखा और जिम्मेदारों को गर्माहट के लिए बिछावन, तिरपाल और चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ठंड के मौसम में शेल्टर होम और गौशालाओं की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
