जालौन : ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

Jalaun: ARTO's intensive campaign creates panic in school vehicles

रिपोर्ट: रामजी व्यास

कोंच, जालौन (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में औटो मोबाइल परिवहन पदाधिकारी (ARTO) प्रवर्तन शाखा के नेतृत्व में कोंच नगर में स्कूली वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इस अभियान का नेतृत्व ARTO राजेश कुमार ने स्वयं किया, जिससे स्थानीय वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

दस्तावेजों की कड़ी जांच के दौरान 6 ऑटो और 1 ई-रिक्शा के प्रपत्र अपूर्ण पाए गए।

  • सभी वाहनों को तत्काल जब्त कर कोतवाली में खड़ा कराया गया।
  • जांच के बाद आरोपित चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई।

ARTO राजेश कुमार: “बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

📋 समितियों का गठन और आगे की कार्यवाही ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

ARTO राजेश कुमार ने नगर के सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि:

  1. वे शीघ्र विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन करें।
  2. प्रत्येक तीन माह में वाहन व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित करें।
  3. बच्चों की सुरक्षा और परिवहन से जुड़ी चुनौतियों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।

यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि स्कूल परिवहन में नियमों का पालन हो, लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो और बच्चों की जान को किसी भी प्रकार का खतरा न रहे। ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *