फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

फर्रुखाबाद में क्रिसमस का जश्न इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। बुधवार आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, सीएनआई बढ़पुर चर्च समेत पूरा मसीह समाज प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियों में डूब गया। “मैरी क्रिसमस” की गूंज, रंग-बिरंगी रोशनियां और आपसी शुभकामनाओं से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवपूर्ण नजर आया।

image 232 1

रात करीब 11 बजे से ही सीएनआई बढ़पुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल से प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का पाठ करते हुए कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और शांति बनाए रखने का आह्वान किया।

image 233 2

प्रार्थना सभा के दौरान देश-दुनिया में शांति, समाज से भ्रष्टाचार के अंत और मानवता की मजबूती के लिए विशेष दुआएं की गईं। चर्च परिसर में मौजूद श्रद्धालु भावुक नजर आए और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर क्रिसमस की खास खुशी साफ झलक रही थी।

चर्च परिसर को रंगीन झालरों, आकर्षक लाइटों और सजावटी प्रतीकों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस दौरान सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटते नजर आए, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर प्रभु यीशु के प्रेम और करुणा का संदेश साझा करते रहे।

रात 12 बजते ही सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काटा गया और मसीही गीतों की मधुर धुनों के बीच प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। पूरा चर्च परिसर किसी उत्सव नगरी में तब्दील हो गया।

क्रिसमस को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चर्च परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *