फर्रुखाबाद में बंबे की सफाई न होने से फसल जलमग्न, किसान परेशान

farrukhabad-bamba-safai-na-hone-se-fasal-jalmagn

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्रुखाबाद बंबा सफाई न होने के कारण नहर का पानी खेतों और सड़क पर भर गया। यह घटना मेहंदिया बाली के पास स्थित पट्टियां जौरा गांव की है, जहां सिंचाई के लिए नहर में छोड़ा गया पानी बंबे में पहुंचते ही उफान पर आ गया।ग्रामीणों का आरोप है कि बंबे की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। न तो समय से गाद निकाली गई और न ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था की गई। जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया, बंबे में जमा गंदगी और मिट्टी के कारण पानी आगे नहीं बढ़ सका और उफनकर सड़क व आसपास के खेतों में भर गया।

image 206 1

इससे किसानों की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। खेतों में पानी भर जाने से आलू, गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों का कहना है कि उनकी महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई। आलू की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी बंबे की सफाई की शिकायत की गई थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। फर्रुखाबाद बंबा सफाई को लेकर की गई लापरवाही अब किसानों पर भारी पड़ गई है। सड़क पर पानी भरने से आवागमन भी बाधित हो गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना के बाद किसानों में आक्रोश है और वे प्रशासन से मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बंबे की सही ढंग से सफाई कर दी जाती, तो यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। फिलहाल किसान अपनी फसल बचाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन नुकसान की भरपाई आसान नहीं दिख रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *