संवाददाता: प्रमोद शर्मा
स्थान: बरेली बरेली जनपद के फरीदपुर नगर में बुखारा–बदायूँ रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 352 सी पर मरम्मत कार्य के कारण यातायात दो दिन के लिए पूरी तरह बाधित हो गया है। रेलवे विभाग ने मंगलवार सुबह 9 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक क्रॉसिंग बंद रखने का आदेश जारी किया है। फरीदपुर बुखारा–बदायूँ रोड रेलवे क्रॉसिंग दो दिन के लिए बंद

रेल विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल के नेतृत्व में करीब दो दर्जन कर्मचारी पटरियों की खोदाई, रबर पैड लगाने और नया पत्थर भरने का कार्य कर रहे हैं ताकि पटरियों को ऊंचा उठाया जा सके। विभाग का दावा है कि शेष कार्य बुधवार शाम तक पूरा कर क्रॉसिंग चालू कर दी जाएगी। फरीदपुर बुखारा–बदायूँ रोड रेलवे क्रॉसिंग दो दिन के लिए बंद

हालांकि, बिना पूर्व सूचना के क्रॉसिंग बंद होने के कारण वाहन चालक और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक क्रॉसिंग तक पहुंचकर वापस लौटने को मजबूर हुए। मरम्मत कार्य की सूचना न तो मीडिया में दी गई और न ही सोशल मीडिया पर, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त कष्ट सहना पड़ा।फरीदपुर बुखारा–बदायूँ रोड रेलवे क्रॉसिंग दो दिन के लिए बंद