वाराणसी। खेल के नाम पर भरोसे को शर्मसार करने वाला मामला वाराणसी से सामने आया है। पुलिस ने एक निजी क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले क्रिकेट कोच मुरारीलाल को दो नाबालिग किशोर खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कोच ने दोनों बच्चों को मुफ्त कोचिंग और टीम में चयन का लालच देकर शोषण किया।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित दोनों किशोर पिछले कुछ समय से मुरारीलाल द्वारा संचालित क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान कोच ने उनके साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकतें कीं। डर और झिझक के कारण बच्चे लंबे समय तक चुप रहे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल POCSO एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी कोच बच्चों को यह कहकर अपने प्रभाव में लेता था कि वह उन्हें राज्य/जिला स्तर की टीमों में खिलवाने में मदद करेगा और उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी।
शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने क्रिकेट एकेडमी से जुड़े दस्तावेज, रजिस्टर और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अन्य बच्चे भी इस शोषण का शिकार तो नहीं हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में बच्चों की पहचान गोपनीय रखी जा रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी व मानसिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को किसी भी कोचिंग या एकेडमी में भेजते समय सतर्क रहें और बच्चों के व्यवहार में किसी भी असामान्य बदलाव को नजरअंदाज न करें।
यह मामला न सिर्फ खेल जगत बल्कि समाज के लिए भी चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उनके सपनों का फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
