कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के मलखानपुर गांव में आयोजित एक बौद्ध कथा कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब कथावाचक अर्चना सिंह बौद्ध पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा।

कार्यक्रम के दौरान दिए गए कथित बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। वीडियो वायरल होते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रसूलाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजक गुलाब राम और कथावाचक अर्चना सिंह बौद्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी, लेकिन कथा के दौरान कथावाचक द्वारा कथित रूप से धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रसूलाबाद कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला, जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
