कोडीन मामले पर सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा और आईना साफ करता रहा”

CM Yogi taunts Akhilesh Yadav on codeine issue, says, "I have been making this mistake again and again."

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुरू होने से पहले कोडीन कफ सिरप से जुड़े सवाल पर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसते हुए शेराना अंदाज में कहा— “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा और आईना साफ करता रहा।” सीएम योगी के इस बयान को सीधे तौर पर विपक्ष पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है।

image 182 1

दरअसल, कोडीन कफ सिरप के दुरुपयोग और इससे जुड़े मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा था। इसी बीच सत्र से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि पिछली सरकारों में ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया जाता था।

सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि जब-जब सरकार ने सच्चाई सामने रखी, तब-तब विपक्ष को असहजता हुई। उन्होंने कहा कि आईना साफ करने का मतलब है सच्चाई दिखाना, और यही काम उनकी सरकार लगातार कर रही है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, पिछली सरकारों के दौरान नशे के कारोबार को राजनीतिक संरक्षण मिला, लेकिन अब कानून सबके लिए बराबर है।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी संकेत दिए कि कोडीन कफ सिरप से जुड़े मामलों में जिन लोगों के तार राजनीतिक दलों से जुड़े पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इसे राजनीतिक हमला बता रहा है, जबकि भाजपा समर्थकों का कहना है कि सीएम योगी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।

गौरतलब है कि यूपी विधानमंडल सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, नशा कारोबार और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर तीखी बहस होने के आसार हैं। ऐसे में सत्र शुरू होने से पहले ही सीएम योगी का यह तंज राजनीतिक माहौल को और गरमा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *