लखनऊ/बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का फोन न उठाना बुलंदशहर की जिलाधिकारी IAS श्रुति को भारी पड़ गया। इस घटना ने न सिर्फ राजनीतिक हलचल पैदा कर दी, बल्कि प्रशासनिक महकमे में भी खलबली मचा दी है। मामला सामने आने के बाद IAS अधिकारी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ी और उन्होंने शिवपाल यादव से माफी मांगी।

जानकारी के मुताबिक, शिवपाल सिंह यादव ने किसी जरूरी प्रशासनिक मुद्दे पर बात करने के लिए DM श्रुति को फोन किया था। उस समय अधिकारी एक मीटिंग में व्यस्त थीं और कॉल रिसीव नहीं कर सकीं। शिवपाल यादव ने इसे गंभीरता से लिया और अपनी नाराजगी जताई। देखते ही देखते यह मामला मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
DM श्रुति की सफाई
IAS श्रुति ने सफाई देते हुए कहा कि उस समय वे मीटिंग में व्यस्त थीं, इसलिए फोन नहीं उठा सकीं। बाद में उन्होंने खुद शिवपाल यादव से संपर्क कर पूरी स्थिति बताई और खेद जताया। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी तरह से अपमान करने का इरादा नहीं था।

शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं और सपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। ऐसे में एक DM द्वारा उनका फोन न उठाना सियासी तौर पर बड़ा मुद्दा बन गया। चर्चा है कि यह मामला शासन स्तर तक भी पहुंचा है और अधिकारियों को राजनीतिक संवेदनशीलता बरतने की नसीहत दी जा सकती है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद साफ है कि प्रशासन और राजनीति के रिश्तों में संतुलन बनाए रखना अधिकारियों के लिए कितना जरूरी है।