बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

banda-winter-relief-jai-tvs-tea-service

रिपोर्टर मोहित पाल बांदा।जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बांदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जय टीवीएस एजेंसी पर ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।

image 240 1

मौसम में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जय टीवीएस की संचालिका एवं समाजसेविका संतोष ओमर की ओर से गर्म चाय वितरण का आयोजन किया गया। एजेंसी परिसर के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों, रिक्शा चालकों और आसपास से गुजरने वाले लोगों को गर्मा-गर्म चाय पिलाई गई, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि जय टीवीएस का समस्त स्टाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा। स्टाफ के सदस्य स्वयं आगे बढ़कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और रिक्शा चालकों को रोककर चाय पिलाते नजर आए। भीषण ठंड के बीच यह दृश्य लोगों के लिए सुकून देने वाला रहा।

चाय वितरण में लगे युवाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में इस तरह की छोटी-छोटी सेवाएं भी लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकती हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया।

जय टीवीएस की संचालिका संतोष ओमर ने कहा कि ठंड के इस मौसम में सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। यदि हर कोई अपने स्तर पर इस तरह के सेवा कार्य करे, तो समाज के जरूरतमंद वर्ग को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सेवा कार्य लगातार और अलग-अलग स्थानों पर होते रहने चाहिए।

इस मानवीय पहल के लिए शहरवासियों ने संतोष ओमर और जय टीवीएस टीम की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *