बांदा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी जिहादी इस्लामिक संगठन का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

बांदा VHP बजरंग दल प्रदर्शन की शुरुआत शहर के महाराणा प्रताप चौराहे से हुई, जहां पहले से एकत्रित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने अशोक लाट चौराहे तक पैदल मार्च किया और वहां पहुंचकर बांग्लादेशी जिहादी संगठन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। आरोप यह भी लगाए गए कि मौत के बाद शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। इसी घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से पूरे मामले का संज्ञान लेने, बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर सतर्क नजर आया।
