बांदा में बेटे-बहू का कहर: शिक्षक पिता पर पत्थर-डंडों से हमला

बांदा में बेटे-बहू का कहर: शिक्षक पिता पर पत्थर-डंडों से हमला, वीडियो वायरल

संवाददाता लक्ष्मी कांत तिवारी बांदा से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के सिविल लाइन इलाके में कलयुगी बेटे और बहू ने मिलकर अपने ही बुजुर्ग शिक्षक पिता पर पत्थर, ईंट और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस अमानवीय घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और आक्रोशित हैं।

image 83 1

स्कूल जाते वक्त किया गया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिक्षक सुबह के समय स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके बेटे ने ऊपर से पानी डालकर विवाद की शुरुआत की। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फिर हिंसा में बदल गई। आरोप है कि बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शिक्षक पिता पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया।हमले में शिक्षक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। घायल अवस्था में शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

image 84 2

मकान कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद

बताया जा रहा है कि परिवार में पिछले कई महीनों से मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम देने का आरोप बेटे और बहू पर लगा है। रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने वाली इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।

image 85 3

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

घटना के बाद शिक्षक की पत्नी ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि मकान और संपत्ति के विवाद किस हद तक रिश्तों को खत्म कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *