औरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

औरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया। जनपद औरैया में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में औरैया पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

image 287 1

पन्नहर नहर पटरी पर हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पन्नहर नहर पटरी पर उस समय हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश रात के अंधेरे में फरार होने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।

image 288 2

घायल बदमाशों से हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम—

  • शनि, निवासी जनपद कन्नौज
  • शुभम, निवासी मल्लावा, जनपद हरदोई

बताए हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *