रिपोर्टर अमित शर्मा उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में हुए सनसनीखेज औरैया पिंटू हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। सहायल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2025 को थाना सहायल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया और मामले के शीघ्र अनावरण के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।

परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक उर्फ दीपक कुमार पुत्र छविनाथ, निवासी फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया के रूप में हुई है। वह मृतक पिंटू उर्फ सतीश का दूर का रिश्तेदार और साढ़ू बताया जा रहा है। दूसरा अभियुक्त उसका मित्र गौरव कठेरिया है, जो पूरी वारदात में उसके साथ शामिल था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभिषेक को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद और कहासुनी हो चुकी थी। अभियुक्त का आरोप है कि मृतक द्वारा लगातार धमकी दिए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान था।इसी रंजिश के चलते अभिषेक ने अपने मित्र गौरव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने मृतक को सुनसान इलाके में बुलाया और शराब पिलाने के बाद 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई है।फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
