REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव महोबा जिले के कबरई कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने ई-चालान व्यवस्था और फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां घर के बाहर खड़ी बाइक का करीब 70 किलोमीटर दूर पनवाड़ी थाना क्षेत्र में ई-चालान कर दिया गया। इस घटना से परेशान बाइक मालिक ने पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।

कबरई कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी बृजेंद्र कुमार ने कबरई थाना में दी गई शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:48 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें उनकी बाइक संख्या UP 95 W 8921 का ई-चालान किए जाने की सूचना थी। मैसेज के अनुसार यह चालान पनवाड़ी थाने में तैनात दरोगा करन सिंह द्वारा किया गया था।

पीड़ित बृजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने हाल ही में नई बाइक खरीदी है और घटना के समय उनकी बाइक उनके घर, सुभाष नगर मोहल्ला कबरई में ही खड़ी थी। इसके बावजूद पनवाड़ी थाना क्षेत्र में चालान होना उन्हें बेहद हैरान कर गया। बृजेंद्र का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक का नंबर अपनी दूसरी बाइक की नंबर प्लेट पर लगाकर उसका दुरुपयोग किया है।
शिकायत में बृजेंद्र ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पनवाड़ी क्षेत्र का रहने वाला नरेश नामक युवक उनकी बाइक के नंबर का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि पीड़ित का कहना है कि वह न तो इस व्यक्ति को जानता है और न ही उसका उससे कोई लेना-देना है। इसके बावजूद उसकी बाइक के नंबर पर ई-चालान हो जाना उसके लिए बड़ी परेशानी बन गया है।
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर कैसे कबरई में खड़ी बाइक का चालान पनवाड़ी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में हो सकता है। यह मामला न सिर्फ फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि ई-चालान सिस्टम की निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करता है।
फिलहाल कबरई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि बाइक नंबर का दुरुपयोग किसने किया और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और उसे इस परेशानी से राहत मिलेगी।
