“दलित परिवार के घर पर बुलडोजर चलवाने वाली PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

फतेहपुर SDM अर्चना अग्निहोत्री निलंबित

फतेहपुर | 25 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की उपजिलाधिकारी (SDM) और PCS अधिकारी अर्चना अग्निहोत्री को सरकारी कार्य में गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस एम. देवराज ने की। अर्चना पर फतेहपुर के बरमतपुर गांव में नियमों के खिलाफ गलत तरीके से बेदखली की कार्रवाई का आरोप है.

क्या है मामला? PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

फतेहपुर के बरमतपुर गांव में दिव्यांग अनिल कुमार के घर को तहसील प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया, जिस पर बेदखली प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी और SDM द्वारा निरीक्षण न करने के आरोप लगे।आरोप है कि अर्चना अग्निहोत्री ने बेदखली की कार्रवाई से पहले मौके पर जाकर कोई निरीक्षण नहीं किया और अपने कर्तव्यों का पालन ढीला-ढाला तरीके से किया

प्रमुख सचिव का बयान PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

प्रमुख सचिव एम. देवराज ने कहा –”बिना निरीक्षण के कार्रवाई करना घोर लापरवाही है। इसलिए अर्चना अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन व अपील) नियमावली 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

🔍 अब आगे क्या? PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

  • अर्चना अग्निहोत्री निलंबन के दौरान राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगी
  • मामले की जांच लखनऊ कमिश्नर को सौंपी गई है
  • PCS संगठनों में असंतोष, जल्द ही हो सकती है प्रमुख सचिव से मुलाकात

इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की नौकरशाही में हलचल मच गई है। PCS संगठनों के बीच यह मुद्दा संवेदनशील बनता जा रहा है और शासन बनाम अफसरशाही की बहस फिर तेज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *