PM MODI VISITS ADAMPUR AIRBASE: PM मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात, बढ़ाया हौसला

PM MODI VISITS ADAMPUR AIRBASE

जालंधर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस (PM MODI VISITS ADAMPUR AIRBASE) का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. यह दौरा न केवल एक साधारण औपचारिकता था, बल्कि पाकिस्तान के उस दावे का करारा जवाब भी था जिसमें उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को ‘हमले में तबाह करने’ का झूठा प्रचार किया था.

पीएम मोदी सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना हुए और जालंधर के पास स्थित आदमपुर एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरे. वह वहां लगभग 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के अधिकारियों तथा जवानों के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री जवानों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.

तस्वीरों में दिखा आत्मविश्वास

जवानों के साथ पीएम मोदी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह बेहद आत्मविश्वास से भरे और मुस्कुराते नजर आए. यह सिर्फ एक साधारण दौरा नहीं था बल्कि एक संदेश था—देश की सुरक्षा अडिग है और पाकिस्तान की दुष्प्रचार नीति का कोई असर नहीं पड़ता.

पाकिस्तान का झूठा प्रचार उजागर

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से यह झूठा दावा किया गया था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. इस दावे के तुरंत बाद जब प्रधानमंत्री का विमान उसी एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ, तो पाकिस्तान की कहानी झूठ साबित हो गई. पीएम मोदी का वहां पहुंचना यह सिद्ध करता है कि भारत का सैन्य ढांचा पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है.

सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश

पीएम मोदी अक्सर अवसर मिलने पर जवानों से मिलते रहे हैं. चाहे वह सियाचिन हो या अरुणाचल, प्रधानमंत्री हमेशा सेना के मनोबल को ऊंचा रखने के प्रयास करते आए हैं. इस दौरे में भी वह जवानों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए और उनकी बहादुरी व समर्पण की सराहना की.

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है आदमपुर एयरबेस

आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना के लिए रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह न केवल पंजाब बल्कि पूरे उत्तरी क्षेत्र में हवाई सुरक्षा की दृष्टि से अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में यहां प्रधानमंत्री का दौरा, भारत की सैन्य शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खेल! एक ही दिन में तीन आय प्रमाण पत्र जारी- ANGANWADI RECRUITMENT SCAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *