हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन बहुत शुभ माना गया है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन पीले रंग और हल्दी का खास महत्व बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, अगर गुरुवार को श्रद्धा भाव से हल्दी के कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और घर में लक्ष्मी जी का वास होता है।

पहला उपाय
गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें हल्दी की गांठ अर्पित करें। पूजा के बाद वही हल्दी की गांठ तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रखें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पैसों की तंगी दूर होती है।

दूसरा उपाय
सुबह स्नान के बाद एक लोटा जल में हल्दी मिलाकर तुलसी के पौधे पर चढ़ाएं। माना जाता है कि तुलसी में लक्ष्मी का वास होता है और हल्दी विष्णुजी को प्रिय है। इस उपाय से धन में वृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

तीसरा उपाय
अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो थोड़े से चावल लेकर हल्दी से पीला करें और उन्हें पीले कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। पूजा के बाद इस पोटली को पर्स में रखें, इससे अटका हुआ धन मिलने के योग बनते हैं।

चौथा उपाय
गुरुवार को पूजा के समय 7 या 11 पीली कौड़ियों और हल्दी की गांठ अर्पित करें। फिर इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। यह उपाय गरीबी दूर करने, व्यवसाय में वृद्धि और लक्ष्मी कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद प्रभावी माना गया है। इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से न केवल धन लाभ होता है, बल्कि जीवन में समृद्धि और शांति भी बनी रहती है।
