Bharat Taxi: अब ओला-उबर को टक्कर देने आ गई सरकारी ‘भारत टैक्सी’ ड्राइवरों को मिलेगा पूरा किराया, बिना कमीशन!

अब ओला-उबर को टक्कर देने आ गई सरकारी ‘भारत टैक्सी’ — ड्राइवरों को मिलेगा पूरा किराया, बिना कमीशन!

Bharat Taxi: ओला-उबर जैसी प्राइवेट टैक्सी सेवाओं की शिकायतों के बीच अब केंद्र सरकार लेकर आई है अपनी नई सरकारी टैक्सी सेवा — “भारत टैक्सी” (Bharat Taxi)। यह देश की पहली सहकारी (Co-operative) टैक्सी सर्विस होगी, जिसे केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने मिलकर तैयार किया है।

image 306 1

ड्राइवर होंगे ‘को-ऑनर’, नहीं देना होगा कोई कमीशन

भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ड्राइवरों को अपनी हर राइड की 100% कमाई मिलेगी। उन्हें ओला-उबर की तरह किसी कंपनी को कमीशन नहीं देना होगा। बस उन्हें एक मेंबरशिप चार्ज (दैनिक, साप्ताहिक या मासिक) देना होगा, जो बहुत मामूली रखा गया है।

image 307 2

नवंबर में दिल्ली से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

भारत टैक्सी का पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू किया जाएगा, जिसमें 650 ड्राइवर और वाहन शामिल होंगे। दिसंबर से इस सेवा का विस्तार देशभर में किया जाएगा। दिसंबर तक करीब 5,000 ड्राइवर इस सर्विस से जुड़ जाएंगे।

अमूल की तर्ज पर ‘सहकारी मॉडल’

इस टैक्सी सेवा को सहकार टैक्सी को-ऑपरेटिव लिमिटेड ऑपरेट करेगी। संचालन के लिए एक काउंसिल बनाई गई है, जिसका नेतृत्व अमूल के एमडी जयेन मेहता करेंगे।

ऐप से ऐसे करें बुकिंग

भारत टैक्सी ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी भाषाओं में उपलब्ध होगी।

जल्द ही 20 शहरों में विस्तार

दिल्ली के बाद यह सेवा मुंबई, पुणे, भोपाल, लखनऊ और जयपुर सहित 20 शहरों में शुरू होगी। सरकार का दावा है कि यह मॉडल न सिर्फ ड्राइवरों को सशक्त करेगा, बल्कि यात्रियों को भी सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद राइड देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *