संवाददाता दीपक सिंह मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के नगरिया में शिव मंदिर के पास 22 वर्षीय निखिल कश्यप पुत्र संजीव कुमार को गोली मार दी गई। गोली युवक की गर्दन के पास लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सिटी और कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की।जानकारी के अनुसार, घटना से एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।