दिवाली पर दिल्ली में टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड , 15 दिन में 600 करोड़ की बिक्री!

दिवाली पर दिल्ली में टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड — 15 दिन में 600 करोड़ की बिक्री!

दिल्ली -दिवाली के जश्न में इस बार दिल्ली वालों ने रिकॉर्ड तोड़ शराब खरीदी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, त्योहार से पहले के 15 दिनों में शराब की खुदरा बिक्री से सरकार को करीब ₹600 करोड़ का एक्साइज राजस्व (Excise Revenue) प्राप्त हुआ है।

image 304 1

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार दिवाली सीजन में शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 15% अधिक रही है।2024 में दिवाली के दौरान कुल बिक्री ₹516 करोड़ रही थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा ₹600 करोड़ तक पहुंच गया।

image 305 2

जानकारों का कहना है कि त्योहार के दौरान पार्टियों, गिफ्ट पैक्स और प्रीमियम ब्रांड्स की बढ़ती डिमांड ने बिक्री में बड़ा इजाफा किया है। इसके अलावा, ऑनलाइन ऑर्डर और फूड डिलीवरी ऐप्स पर ड्रिंक सेक्शन की सुविधा ने भी इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि त्योहार की खुशियों में संयम जरूरी है, और शराब का अत्यधिक सेवन सेहत और समाज दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *