IND W vs BAN W Match Highlights: नवी मुंबई। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, लेकिन लगातार बारिश के चलते यह मैच रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करने पड़े। इसी के साथ टूर्नामेंट की फाइनल पॉइंट्स टेबल भी तय हो गई है, जिसमें भारत ने टॉप-2 में जगह बना ली और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

बारिश बनी विलेन, मैच हुआ रद्द
डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए इस मैच को बारिश के कारण पहले 43-43 ओवर का किया गया, लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद फिर से बारिश हुई और ओवर घटाकर 27-27 कर दिए गए। इसके बाद भी मौसम ने साथ नहीं दिया और मैच को नो रिजल्ट घोषित करना पड़ा।

भारत की पारी: मंधाना का शानदार खेल
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में बिना विकेट के 57 रन बना लिए थे।
स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। वहीं अमनजोत कौर ने 15 रन बनाकर उनका साथ दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की अटूट साझेदारी रही।

बांग्लादेश की पारी: शरमीन का संघर्ष
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए।
टीम की तरफ से शरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि सोभना मोस्तरी ने 26 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से राधा यादव ने 3 विकेट, श्री चरणी ने 2, और रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा, अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट झटके।

फाइनल पॉइंट्स टेबल की झलक
भारत के 11 अंक हुए और वह दूसरे स्थान पर रहा। वहीं पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में पांचवें नंबर पर रहा। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
