फतेहपुर : दीपावली से एक दिन पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शांतिनगर स्थित एमजी कॉलेज परिसर में बनी अस्थायी पटाखा मंडी में अचानक आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग और पटाखों के धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। प्रशासनिक अधिकारी, एसपी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि दुकानों और उनके सामान को काफी नुकसान पहुंचा है, और सैकड़ों दुकानों के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोग आग और धमाकों से डर गए थे और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। अधिकारी अभी भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं और प्रभावितों की मदद के लिए कार्यरत हैं।