नई दिल्ली-नोएडा की हवा जहरीली, आनंद विहार में AQI 429 तक पहुंचा

दिल्ली-नोएडा की हवा जहरीली, आनंद विहार में AQI 429 तक पहुंचा

नई दिल्ली: दिवाली के पर्व के बाद दिल्ली और नोएडा की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा तक पहुँच गया है। गुरुवार सुबह आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी दिल्ली का औसत AQI सुबह 6 बजे 332 (बेहद खराब) रहा। वहीं नोएडा में प्रदूषण का स्तर 307 तक पहुंचा।

image 273 1

पूर्व के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 20 अक्टूबर को AQI 345, 21 अक्टूबर को 351 और 22 अक्टूबर को 353 रहा। नोएडा में इसी अवधि में प्रदूषण स्तर क्रमशः 325, 320 और 330 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़कर 314 तक पहुंच गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान पटाखों और वाहनों से निकलने वाले धुएँ ने दिल्ली-एनसीआर की हवा को जहरीला बना दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क पहनने, बाहर कम समय बिताने और बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है।

AQI 300 से ऊपर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है, जिसमें सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *