पटना (बिहार) – लंबे राजनीतिक मंथन और अंदरूनी चर्चाओं के बाद बिहार महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। गुरुवार को पटना के एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सभी सहयोगी दलों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया। वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया।

तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अब बिहार में नई सोच और नए सपनों की शुरुआत होगी। 20 साल की डबल इंजन की भ्रष्ट सरकार को इस बार बिहार से उखाड़ फेंकेंगे। हमारा लक्ष्य है बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से बिहार को मुक्त करना। युवाओं को अवसर, किसानों को सम्मान और गरीबों को हक़ देंगे।”

महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने मंच पर एकता का परिचय दिया। तेजस्वी ने यह भी कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर हर जिले में उद्योग और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।
मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब कोई समाज उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। हम सब मिलकर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एनडीए ने बिहार को केवल नारों और घोषणाओं में उलझाया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया।” वहीं माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, “महागठबंधन गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज़ है, जबकि एनडीए केवल कॉरपोरेट और ठेकेदारों की राजनीति करता है।”
इस फैसले के साथ महागठबंधन ने चुनावी समर में उतरने का बिगुल औपचारिक रूप से फूंक दिया, और बिहार की सियासी लड़ाई और रोचक हो गई है।