रिपोर्टर: अमित शर्मा | औरैया (अछल्दा) अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम डुहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही गांव के दबंगों ने हमला कर दिया। घटना में एक सिपाही घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मामला मारपीट की जांच से शुरू हुआ
मंगलवार शाम गांव निवासी शिवम पुत्र स्व. हरीशंकर ने गांव के ही अभिषेक, विकास और ज्ञानचंद्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।मामले की जांच के लिए बुधवार सुबह सिपाही कमलेश कुमार और अश्विनी गांव पहुंचे थे।

पुलिस के सामने ही दुबारा मारपीट
जैसे ही जांच शुरू हुई, आरोपी एक बार फिर पीड़ित शिवम के साथ अभद्रता और मारपीट करने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो दबंगों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी।
सिपाही कमलेश कुमार इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घायल सिपाही को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए रैफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पंकज मिश्रा और सीओ पुनीत कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे।
दो आरोपी हिरासत में, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी।बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू, एरवाकटरा प्रभारी जीतमल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।सीओ पुनीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।
सीओ पुनीत मिश्रा बोले — पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
“पुलिसकर्मी पर हमला गंभीर अपराध है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
