Bengaluru Viral Video बॉडी:बेंगलुरु। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक संत ड्राइवरलेस कार में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि संत कार की पिछली सीट पर अन्य लोगों के साथ शांति से बैठे हैं, जबकि कार बिना ड्राइवर के खुद चल रही है।

बताया जा रहा है कि यह संत उत्तरादि मठ के श्री सत्यात्मातीर्थ स्वामी जी हैं। वे बेंगलुरु स्थित आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पहुंचे थे, जहां उन्होंने आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस ड्राइवरलेस कार का अनुभव लिया।
वीडियो में मौजूद लोगों के अनुसार, यह कार कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेंसर तकनीक की मदद से अपने आप चलती है। श्री सत्यात्मातीर्थ स्वामी जी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि “भारत का भविष्य तकनीकी नवाचारों पर निर्भर है और युवा पीढ़ी इसे सही दिशा में ले जा रही है।”
ड्राइवरलेस कार में बैठे संत का यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है। यूज़र्स इसे ‘आध्यात्म और आधुनिकता का संगम’ बता रहे हैं। कई लोगों ने इस पहल को भारत में ‘Make in India’ और ‘Digital India’ अभियान की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया है। Bengaluru Viral Video
