फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म

Video of a girl sitting on the lap of a home guard goes viral, sparking discussions on social media

फतेहपुर – जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती खुलेआम होमगार्ड की गोद में बैठी नजर आ रही है। लगभग 5 मिनट 18 सेकंड का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें उठाई जाने लगीं। कई लोग इसे अनुशासनहीनता से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे निजी मामला बता रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है।फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल

इस संबंध में जब गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस युवती को वीडियो में देखा जा रहा है, वह संबंधित होमगार्ड की रिश्तेदार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को दरकिनार करना चाहिए।इसके बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर वर्दीधारी के साथ इस तरह का आचरण सवाल खड़े करता है। वायरल वीडियो के चलते कस्बे में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि आए दिन पुलिस और होमगार्ड कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे मामलों से विभाग की छवि धूमिल होती है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि इस वीडियो में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है, फिर भी मामले की आंतरिक रूप से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *