फतेहपुर – जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती खुलेआम होमगार्ड की गोद में बैठी नजर आ रही है। लगभग 5 मिनट 18 सेकंड का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें उठाई जाने लगीं। कई लोग इसे अनुशासनहीनता से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे निजी मामला बता रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है।फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल
इस संबंध में जब गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस युवती को वीडियो में देखा जा रहा है, वह संबंधित होमगार्ड की रिश्तेदार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को दरकिनार करना चाहिए।इसके बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर वर्दीधारी के साथ इस तरह का आचरण सवाल खड़े करता है। वायरल वीडियो के चलते कस्बे में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल
#मुरादाबाद – पुलिस मुठभेड़, दुष्कर्म के आरोपी दो बदमाश ढेर,गैंगस्टर की होगी कार्यवाही।
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 23, 2025
गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी ने एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर मांगता दिखा माफी#Moradabad #Encounter #UPPolice #दुष्कर्मआरोपी #BreakingNews #UPNews #PoliceAction #GangsterAct pic.twitter.com/ukMLBN5t5U
गौरतलब है कि आए दिन पुलिस और होमगार्ड कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे मामलों से विभाग की छवि धूमिल होती है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि इस वीडियो में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है, फिर भी मामले की आंतरिक रूप से जांच की जा रही है।