कानपुर देहात जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए वंचित समस्त वर्गों के छात्रों हेतु ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है। इसके साथ ही आवेदन की समय सारिणी भी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डेटा लॉक (कक्षा 11-12 को छोड़कर) की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूरी की जाएगी। इस दौरान संस्थान अपने पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, निर्धारित शुल्क, एफिलिएटिंग एजेंसी या विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाएं अद्यतन कर डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करेंगे।

इसके बाद एफिलिएटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय द्वारा फीस आदि का सत्यापन 18 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस की पुष्टि 26 अक्टूबर 2025 तक की जाएगी।
छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। आवेदन की हार्ड कॉपी संलग्नकों सहित संस्थान में 1 नवम्बर 2025 तक जमा करनी होगी।
संस्थान द्वारा आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण 2 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। यदि आवेदन में कोई त्रुटि पाई जाती है तो छात्र उसे 8 से 11 नवम्बर 2025 के बीच सही कर पुनः जमा कर सकेंगे। संशोधित आवेदन को 12 नवम्बर 2025 तक पुनः अग्रसारित किया जाना आवश्यक है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर सभी कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न रहना पड़े।