रायबरेली, उत्तर प्रदेश – राजनीति के गलियारों में उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्वामी मौर्य के समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन सुरक्षाबल हमलावर को मौर्य के समर्थकों से बचाने में नाकाम रहे।
वीडियो हुआ वायरल रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि थप्पड़ मारने के तुरंत बाद कुछ लोग युवक को घेरकर पीटना शुरू कर देते हैं, और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहते हैं लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पा पाते।
क्या है हमले की वजह? रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़
हमले के पीछे की मंशा या कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य या उनकी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मौर्य समर्थकों की चेतावनी रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़
घटना से नाराज़ समर्थकों ने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।