कासगंज: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (SADHVI PRACHI ON PAKISTAN) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कासगंज पहुंचीं, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत में साध्वी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि “अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.” उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल से निवेदन करती हूं कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. इस आतंकवादी देश को नक्शे से खत्म कर देना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भारत को अब इजरायल, जापान और वर्मा से सीखना चाहिए कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाए.
इतना ही नहीं, साध्वी प्राची ने देश के मुसलमानों को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि “हिंदुओं को अब इन मुसलमानों से दूरी बनानी चाहिए. अपने घरों में इनसे कोई काम न लें, इनकी दुकानों से कुछ भी न खरीदें. जब तक आर्थिक रूप से इन्हें कमजोर नहीं किया जाएगा, आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता.”
साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के शासनकाल में उनके नेता आतंकवादियों से गले मिलते थे. इसीलिए देश में आतंकवाद पनपता रहा. लेकिन अब समय आ गया है कि देशहित में एकजुट होकर कठोर निर्णय लिए जाएं.”
कार्यक्रम में साध्वी की बातें सुनकर समर्थकों ने तालियों से स्वागत किया. लेकिन उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी खड़ा हो गया है. कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक भावना भड़काने वाला बयान बताया है. पुलिस प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा, लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी.