मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में दुआओं और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में प्रयागराज के रहने वाले सुफियान नाम के युवक को देखा जा सकता है, जो पैगंबर हज़रत मुहम्मद के घर मदीना में खिजरा के दौरान संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं।

सुफियान ने अपने वीडियो में कहा “महाराज जी ने हमेशा मोहब्बत और इंसानियत का संदेश दिया है। मैं मदीना शरीफ़ में खड़ा होकर उनकी सलामती की दुआ कर रहा हूं। मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं।”इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बता रहे हैं। हजारों लोगों ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा “जहां एक मुसलमान संत के लिए दुआ करे, वहीं असली भारत बसता है।”
बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है। उनके भक्त देशभर में पूजा, भजन और जप कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।यह वीडियो अब भारत से लेकर खाड़ी देशों तक चर्चा में है और इसे “मोहब्बत और भाईचारे का संदेश” बताया जा रहा है।