सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमानंद जी महाराज के भ्रमण के दौरान एक बुज़ुर्ग व्यक्ति उनके लिए मधुकरी लेकर पहुंचे।

हालांकि, जब प्रेमानंद जी के शिष्यों ने परंपरा के अनुसार उन्हें दक्षिणा देनी चाही, तो बुज़ुर्ग ने विनम्रता से इनकार कर दिया। उनके इस व्यवहार ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
महाराज के दर्शन के लिए मधुकरी लेकर पहुंचे बुज़ुर्ग
वीडियो में दिखाई देता है कि प्रेमानंद जी महाराज खुले मार्ग पर अपने शिष्यों और भक्तों के साथ आगे बढ़ रहे थे। तभी एक बुज़ुर्ग व्यक्ति बेहद सादगी के साथ मधुकरी (भोजन) लेकर आए। भारतीय परंपरा में संतों के प्रति भक्ति भाव से लोग मधुकरी अर्पित करते हैं, और इस बुज़ुर्ग का यह समर्पण देखकर वहां मौजूद भक्त भाव-विभोर हो गए।
शिष्यों ने दी दक्षिणा, बुज़ुर्ग ने विनम्रता से ठुकराया
जब महाराज के शिष्यों ने मधुकरी देने आए बुज़ुर्ग को दक्षिणा देने की कोशिश की, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए साफ इनकार कर दिया। बुज़ुर्ग ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सेवा और भक्ति है, न कि किसी तरह का आर्थिक लाभ लेना।
यह दृश्य देखकर शिष्यों और आसपास मौजूद लोगों ने उनकी भक्ति और सरलता को प्रणाम किया।
सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएँ
कई यूजर्स ने लिखा —“यही सच्ची भक्ति है।”“आज के समय में ऐसी निष्ठा और त्याग दुर्लभ है।”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और Facebook पर हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
